Rajasthan News : ‘कांग्रेस योजनाओं का नाम बदलने की जगह…’,विपक्ष के आरोपों पर सीएम भजनलाल शर्मा बोले

Rajasthan News : आज सीएम भजनलाल शर्मा विधानसभा में बोले। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही कई योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक बजट को लेकर जनता को गुमराह करने में लगे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने एक बात सच कही कि हमारे यहां इंडस्ट्री इसलिए नहीं आ रही क्योंकि प्रदेश में बिजली और पानी नहीं है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ के विधायक ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर बजट के प्रावधान पर गलत जानकारी दी। ये बजट पर अधूरी जानकारी के साथ आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक बजट को लेकर जनता को गुमराह करने में लगे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने एक बात सच कही कि हमारे यहां इंडस्ट्री इसलिए नहीं आ रही क्योंकि प्रदेश में बिजली और पानी नहीं है। ये कांग्रेस के पांच साल के शासन की गलत नीतियों का परिणाम है। इनके समय में ही विद्युत कंपनियां दिवालियापन की हालत में पहुंच गईं थी।
सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि अच्छा होता अगर कांग्रेस योजनाओं का नाम बदलने की जगह जनता के हित के लिए अच्छी परियोजनाएं लेकर आते। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि हम से पहले भी मुसाफिर कई गुजरें होंगे कम से कम राह का पत्थर तो हटाकर चलते। अभी नेता प्रतिपक्ष ने जवाहर लाल नेहरू, इंदीरा गांधी की बात की, लेकिन उनसे आगे नहीं आए।
ये भी पढ़ें : Bihar News: पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतने पर मनु भाकर को CM नीतीश कुमार ने दी बधाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप