Rajasthanराज्य

Rajasthan News: चुनाव में मिली हार के बाद बोले पूर्व CM गहलोत, ‘मुझे चुनाव हारने का दुख नहीं है… लेकिन…’

Rajasthan News:

राजस्थान(Rajasthan News) में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बन चुकी है। वहीं प्रदेश में इस बार कांग्रेक को हार का सामना करना पड़। इस हार के साथ पूर्व सीएम अशोक गहलोत का एक बार फिर सत्ता में वापसी करने का सपना टूट गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है।

चुनाव हारने का दुख नहीं: अशोक गहलोत

बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि मुझे चुनाव हारने का दुख नहीं है। गहलोत ने कहा कि मुझे चिंता इस बात की है कि देश में क्या हो रहा है। पूर्व सीएम ने आगे कहा, ‘चुनाव में हार-जीत तो होती है, मैंने राजस्थान में अपना फर्ज पूरा किया। देश में जो हो रहा है, उस पर लोगों को चिंतित होना चाहिए।’

भाजपा की हुई जीत

पांच राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस को केवल एक ही राज्य में जीत हासील हुई है। वहीं 3 राज्यों में भादपा की पूर्ण बहुमत के साथ जीत हुई। जिसके बाद पार्टी ने प्रदेश में नया सीएम नियुक्त किया है। पांच साल तक अब राजस्थान में भाजपा का राज होने वाला है। बता दें कि प्रदेश की कमान नए सीएम के रुप में सीएम भजन लाल शर्मा ने संभाल ली है। गौरतलब है कि तीन दिसंबर को आए चुनाव नतीजों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। बीजेपी को कुल 115 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई। इसके अलावा BHRTADVSIP ने तीन और बीएसपी ने दो सीटों पर जीत हासिल की।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/state/delhi-liquor-scam-vipassana-meditation-preplanned-by-cm-kejriwal-ed-summon-cm-kejriwal-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button