RAJASTHAN ELECTION: क्या राजस्थान में चलेगा ‘बाबा’ का जादू ?

Rajasthan Elections 2023
Share

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में बीजेपी की दो और कांग्रेस की पांच लिस्ट जारी हुई…कई सीटों पर रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इन्हीं में से एक सीट अलवर की तिजारा विधानसभा की है जहां बीजेपी ने अपने फायरब्रांड नेता और सांसद बाबा बालकनाथ को चुनावी मैदान में उतारा है. बालकनाथ अपने समर्थकों के बीच राजस्थान के योगी के नाम से बहुत प्रसिद्ध हैं. वहीं कांग्रेस ने भी चौथी लिस्ट में इस सीट पर अपने पत्ते खोल दिए हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर इमरान खान को उतारा है.

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में बीजेपी की मुश्किल राह

इस साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. उनमें से एक राज्य राजस्थान भी है. जिसकी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होने वाला है. वहीं चुनाव से पहले सभी पार्टियां रैली कर रही हैं और लोगों को आर्कषित करने की कवायद जारी है. इस क्रम में बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अलवर पहुँचे. उन्होनें राजस्थान की हॉट सीट तिजारा विधानसभा में बाबा बालकनाथ के समर्थन में जनता को सम्बोधित किया. इसमें दिलचस्प बात ये है बीजेपी ने बाबा बालक नाथ को तिजारा विधानसभा से उतारा है. वहीं इसके खिलाफ कांग्रेस ने इमरान खान को तिजारा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. जिनसे बसपा ने टिकट वापस ले लिया था. क्या इनके सामने बाबा बालकनाथ टिक पाएंगे.

दरअसल, इमरान खान जनाधार वाले नेता माने जाते हैं और मेवात इलाके में इमरान की मजबूत पकड़ बताई जा रही है. उनकी सियासी मज़बूती को ध्यान में ऱखते हुए कांग्रेस ने इमरान को तिजारा से टिकट दिया है.

Rajasthan Elections 2023: बाबा बालक नाथ के लिए योगी उतरे मैदान में

लोकसभा चुनाव 2019 में महंत बाबा बालकनाथ योगी अलवर से सांसद चुने गए थे. बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह को शिकस्त दी थी. बाबा बालकनाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं, जिन्हें महंत चांद नाथ योगी ने 2013 में अपना उत्तराधिकारी बनाया था. तब ही से वह राजनीति में खुद को आजमा रहे हैं। जिसमें यूपी के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी भी उनकी मदद कर रहें है अब देखने वाली बात यह है कि क्या योगी जी का जादू अलवर में भी चलेगा.