Rajasthanराजनीतिराज्य

Rajasthan: राजनाथ सिंह जयपुर पहुंचे.. वसुंधरा ने किया स्वागत, राज्य के नए सीएम के नाम पर आज लगेगी मुहर

Rajasthan CM Race: रक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) जयपुर पहुंच गए हैं. वो बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर जयपुर आए हैं. राजस्थान में बीजेपी के नए चुने गए विधायकों की आज बैठक बुलाई गई है. इनमें नए नेता के नाम पर मुहर लगेगी.

राजनाथ सिंह के अलावा सरोज पांडेय और विनोद तावड़े भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में जयपुर पहुंचे हैं. जयपुर पहुंचने पर राजनाथ सिंह समेत तीनों नेताओं का राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वागत किया.

वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और प्रदेश में बीजेपी के सबसे सीनियर और प्रभावी नेताओं में गिनी जाती हैं लेकिन पार्टी ने चुनाव के पहले मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नेता के चेहरे को आगे नहीं किया था.

https://twitter.com/i/status/1734489735996047423

Rajasthan CM: कौन बनेगा सीएम?

चुनाव नतीजे आने के बाद मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि वसुंधरा लगातार नए चुने गए विधायकों के संपर्क में हैं. ये भी दावा किया गया कि मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी जारी है.

कई दूसरे नेताओं का नाम भी सीएम पद के लिए चल रहा है. लेकिन पार्टी के सीनियर नेता और विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया है कि लोगों को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी ‘सरप्राइज़ के लिए तैयार’ रहना चाहिए.

बीजेपी ने हालिया चुनाव में 199 में से 115 सीटें हासिल की हैं. कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं.

ये भी पढ़ें: Rajasthan: बीजेपी विधायक किरोड़ी लाल मीणा बोले- सरप्राइज़ के लिए तैयार रहें

Related Articles

Back to top button