Rajasthan: 50 फीट गहरे बोरवेल में फंसा 4 साल का मासूम, रातभर आवाज लगाते रहे परिजन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rajasthan Rescue operation
नई दिल्लीः राजस्थान के सीकर में करीब 18 घंटों से एक चार साल का मासूम बोरबेल में फंसा हुआ है। दरअसल ये मामला राजस्थान के सीकर के बिजारणिया की ढाणी का है। जहां मासूम बच्चा 50 फीट गहरे बोरवेल में फंसा हुआ है और उस बच्चे के माता-पिता और बहन रातभर कैमरे पर देखकर उसे आवाज लगाते रहे। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम से बच्चा करीब 10 से 12 फीट की दूरी पर है।
मालूम हो कि रेस्क्यू टीम ने करीब 38 फीट तक खुदाई की ली है। उम्मीद है कि उसे जल्द ही सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा। दरअसल गुरुवार की देर शाम से एसडीआरएफ समेत अन्य बचाव दल की टीमें बचाव अभियान चला रहीं हैं। साथ ही बचाव दल की टीम बोरवेल के पास खुदाई कर एक सुरंग बना रही है। वहीं, 50 फीट गहरे बोरवेल तक पहुंचने के लिए टीम ने 38 फीट तक खुदाई कर ली है।

इस बीच रेस्क्यू टीम लगातार पाइप के जरिए बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचा रही है। वहीं दूसरी ओर खुदाई का काम भी तेजी से चल रहा है। इसके अलावा उसे खाने के लिए बिस्किट भी दिए गए है। उधर बच्चे के परिजन उससे लगातार बात कर रहे हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मदद में जुट गई।

आपको बता दें कि घटना स्थल पर दांतारामगढ़ विधायक चौधरी वीरेन्द्र सिंह, कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, एडीएम धारा सिंह मीणा, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, एसडीएम राजेश मीणा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधी मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि शाम चार बजे खेलते समय मासूम रविंद्र उसमें गिर गया था। जिसके बाद मासूम को 50 फीट गहरे बोरवेल से मासूम को निकालने का अभियान जारी है।