
Rahul Gandhi in Parliament : लोकसभा में आज यानि सोमवार को पक्ष विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हिंदू धर्म से लेकर अयोध्या तक पर तंज कसा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात कही.
लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि अच्छा लग रहा है कि हर दो-तीन मिनट पर बीजेपी के लोग संविधान-संविधान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने देश के लोगों के साथ मिलकर इसकी रक्षा की है. पूरा विपक्ष आइडिया ऑफ इंडिया को बचा रहा है. इस दौरान उन्होंने भगवान शंकर की तस्वीर दिखाई. स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका और नियम पुस्तिका निकाली. राहुल गांधी ने कहा कि सदन में हम शिवजी की तस्वीर भी नहीं दिखा सकते, आप मुझे रोक रहे हैं. मेरे पास और भी तस्वीरें थीं जिन्हें दिखाना चाहते थे और बताना चाहते थे कि शिवजी ने किस तरह से रक्षा की.
राहुल गांधी ने भगवान शिव को अपनी प्रेरणा बताया. कहा कि भगवान शिव से विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष की प्रेरणा मिलती है. उनके त्रिशूल का मतलब अहिंसा है. हमने बिना किसी हिंसा के सच की रक्षा की है. जबकि बीजेपी के लिए सिर्फ सत्ता मायने रखती है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन पर फर्जी मुकदमे लगाए. ईडी ने पूछताछ की. विपक्ष के नेताओं को जेल में रखा. आरोप लगाया कि ओबीसी-एससी-एसटी की बात करने वालों पर मुकदमे किए जा रहे हैं. भगवान शिव की अभय मुद्रा के बारे में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अभय मुद्रा में है.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है. हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. वहीं बीजेपी पर तंज किया कि वो हिंसा और नफरत की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि आप(बीजेपी) हिंदू नहीं हो.
इस दौरान पीएम मोदी ने इसे गंभीर बात बताया. पीएम मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता ने जो कहा, उन्हें इसकी माफी मांगनी चाहिए. मेरी गुजारिश है कि इस्लाम में अभय मुद्रा पर एक बार वो इस्लामिक विद्वानों की राय ले लें. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अभय की बात करने का हक नहीं. इन्होंने इमरजेंसी के दौरान पूरे देश को भयभीत किया.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी डर फैला रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने इसका विरोध किया. वहीं राहुल गांधी ने बीजेपी की अयोध्या से हार पर कहा कि इन्होंने अयोध्या के लोगों को भयभीत किया है. एयरपोर्ट के नाम पर उनकी जमीन छीनी गई. मुआवजा अभी तक नहीं मिला. छोटे दुकानदारों की दुकानें तोड़ी गईं. श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या के लोगों को शामिल नहीं किया गया.
राहुल गांधी ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या ने बीजेपी को मैसेज दिया. अवधेश पासी की ओर संकेत देते हुए कहा कि मैंने कल कॉफी पीते हुए इनसे पूछा कि हुआ क्या. आपको कब पता लगा कि आप अयोध्या में जीत रहे हो. इन्होंने कहा कि पहले दिन से पता था. अयोध्या में एयरपोर्ट बना, जमीन छिनी गई और आज तक मुआवजा नहीं मिला है. जो भी छोटे-छोटे दुकानदार थे, छोटी-छोटी बिल्डिंग्स थी, सबको गिरा दिया गया.
राहुल गांधी ने कहा, राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अंबानी जी थे, अडानी जी थे, लेकिन अयोध्या का कोई नहीं था. अयोध्या की जनता के दिल में नरेंद्र मोदीजी ने भय पैदा किया. नरेंद्र मोदी जी ने टेस्ट किया कि क्या मैं अयोध्या में लड़ जाऊं. सर्वेयर्स ने कहा कि अयोध्या में मत जाना, वहां की जनता हरा देगी इसीलिए पीएम वाराणसी गए और वहां से बचकर निकले. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदीजी अयोध्या के लोगों की छोड़ो, बीजेपी वालों को डराते हैं. राजनाथ और गडकरी जी इनके सामने नमस्ते तक नहीं करते. वहीं इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे लोकतंत्र और संविधान ने सिखाया है कि विपक्ष की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें : आगरा में आया अनोखा मामला, पत्नी बोली… ‘रहूंगी बॉयफ्रेंड के साथ लेकिन हर महीने खर्च पति दे….’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप