
Rahu Ketu Gochar: आने वाली 30 अक्टूबर को राहु केतु का अशुभ प्रभाव खत्म होने जा रहा है. जिसके चलते कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है. आने वाले दिनों में कुछ राशि के जातकों पर धन की वर्षा हो सकती है. साथ ही ऐश्वर्य और वैभव की प्राप्ति भी हो सकती है.
वैसे तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और केतु, दोनों ही गृहों को पाप गृह माना जाता है. लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में ये दोनों गृह राशियों को फायदा पहुंचाते हैं.
Rahu Ketu Gochar: 30 तारीख को अद्भुत परिवर्तन
30 अक्टूबर को राहु मीन राशि में तो वहीं केतु कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.
Rahu Ketu Gochar: 18 महीने तक राशियों में रहेंगे राहु केतु
राहु और केतु क्रमश: अगले डेढ़ साल यानि 18 महीनों के लिए मीन और कन्या राशि में रहने वाले हैं. जिसका लाभ इन 5 राशियों को पहुंचने वाला है.
मेष राशि
राहु का मीन राशि में गोचर मेष राशि वाले जातकों को गुरू चांडाल योग से मुक्त करेगा. मेष राशि वाले लोगों को धन की प्राप्ति भी होगी.
कर्क राशि
कर्क राशि में गुरू उच्च स्थान पर होते हैं और इस समय गुरू कर्क राशि वालों के करियर भाव पर नजर रहे हुए हैं. इसलिए आने वाले समय में कर्क राशि वाले को राहु लाभ देता रहेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि में गुरू भाग्य के स्थान पर विराजमान हैं. जिससे सिंह राशि वाले जातकों को अचानक धन का लाभ होगा.
मीन राशि
मीन राशि का गुरू चांडाल योग समाप्त हो रहा है. जिसके चलते मीन राशि का गुरू भाव मजबूत होगा. साथ ही धन वृद्धि भी होगी.