राधिका रॉय और प्रणय रॉय ने NDTV के निदेशक पद से दिया इस्तीफा, अब ये बने बोर्ड के नए निदेशक

NDTV ग्रुप से एक बेहद ही बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें एनडीटीवी के मालिक और संस्थापक पति-पत्नी टीम प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने मंगलवार को RRPRH होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।वहीं जानकारी के मुताबिक एनडीटीवी ने कहा कि सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से RRPRH के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि त्यागपत्र मंगलवार यानी 29 नवंबर से ही मंजूर हो गया है।
गौतम अडानी ने NDTV में खरीदी थी हिस्सेदारी
बता दें 23 अगस्त को गौतम अडानी समूह ने NDTV में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी। वहीं तभी अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी के 26 फीसदी शेयर खरीदने का ऐलान कर दिया था। इसके लिए ओपन ऑफर लाए जाने की बात कही गई थी। बता दें अदाणी समूह ने समाचार मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड (NDTV) के प्रमोटर समूह वाहन आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। दरअसल, अदाणी ग्रुप ने अगस्त महीने में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने का ऐलान किया था, जिसने 2009 और 2010 में एनडीटीवी के बिजनेस प्रमोटर आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड को 403.85 करोड़ रुपये उधार दिए थे।