Punjabराज्य

Punjab News: अब घर बैठे करवा सकेंगे सभी काम, ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार’, योजना की शुरूआत, ऐसे उठाएं लाभ

Punjab News:

पंजाब(Punjab News) में रहने वाले लोगों को सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी गई है। बता दें कि 10 दिसंबर रविवार को सरकार द्वारा नई योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना को लागू करने के पीछे सरकार का मकसद है कि घर बैठे हुए सभी लोग अपने कार्यों को संपन्न कर पाएं। उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

नई योजना की हुई शुरुआत

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने आज यानी 10 दिसंबर को इस योजना को हरी झंडी दिखाई। आपको बता दें कि इस योजना के तहत आपका काम काफी आसान होने वाला है। बता दें कि इस योजना को सरकार ने  ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार’ नाम दिया है। आज हम आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी देने आए हैं।

किसे मिलेगा  ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार’ योजना का लाभ

सरकार ने इस योजना के तहत 43 सेवाएं उपलब्ध कराई है। इनमें आपके दिन से जुड़े काम भी शामिल होने वाले है। कई राहत कार्य इस योजना में शामिल होने वाले हैं। जिनके लिए लोगों को समय निकालकर सरकारी कार्यालयों या सेवा केंद्रों पर जाना पड़ता था। लेकिन अब कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अपने घर पर बैठे ही पंजाब की जनता जन्म प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाणपत्र, मृत्यु, आय, आवास, जाति, सीमावर्ती क्षेत्र, पेंशन, बिजली बिल भुगतान, ग्रामीण क्षेत्र और भूं सीमांकन जैसे कई काम को पूरा कर सकते है। इसमें आपको थियार के लाइसेंस, आधार और स्टांप पेपर को छोड़कर सभी सरकारी सेवाएं इस योजना के दायरे में मिलने वाली हैं।

ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको केवल एक नंबर पर कॉल करने की आवश्यकता होगी इस नंबर की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से दी गई है। आपको 1076 नंबर पर कॉल करना होगा। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपको सभी सेवाओं से संबंधित जानकारी दी जाएगी जिसके तहत आप उस जानकारी के तहत सेवा का लाभ उठा पाएंगे। बता दें कि जो भी व्यक्ति सेवा के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहेगा उसे एसएमएस मिलेगा, जिसमें जरूरी दस्तावेज और तारीख के साथ समय के बारे में जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/state/rajasthan-new-cm-vasundhra-raje-is-meeting-with-mla-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button