Advertisement

Rajasthan New CM: राजस्थान में फिर बढ़ी सियासी हलचल, वसुंधरा राजे कर रही विधायकों से मुलाकात

Rajasthan New CM vasundhra raje is meeting with mla news in hindi
Share

Rajasthan New CM

Advertisement

राजस्थान(Rajasthan New CM) में अगला सीएम कौन होगा यह सस्पेंस अभी भी बरकरार है। प्रदेश में हुए चुनाव को आज 7 दिन हो चुके हैं। जिसके बावजूद अब तक पार्टी की ओर से सीएम की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि सीएम फेस डिसाइड करने के लिए पार्टी हाईकमान की तरफ से 3 पर्यवेक्षक तो बना दिए गए हैं। लेकिन अब तक यह नहीं साफ हो पाया है कि नवनिर्वाचित विधायकों से बैठक करने कब जयपुर आएंगे, इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है।

Advertisement

वसुंधरा राजे हुई एक्टिव

इन सभी कयासों के बीच इस समय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजै काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं। जिसके चलते 10 दिसंबर रविवार सुबह से ही वह अपने आवास पर विधायकों के साथ मीटिंग करती हुई दिखाई दे रही है। उनकी इस मीटिंग से सियासी पारा एक बार फिर हाई होता हुआ दिखाई दे रहा है।

अब तक 12 विधायकों से की मुलाकात

रविवार सुबह से पूर्व मुख्यमंत्री ने अब तक 12 विधायकों से मुलाकात की है। इस मुलाकात के अब सियासी गलियारों में कई अलग मायने निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इन 12 विधायकों में मिली जानकारी के अनुसार अजय सिंह किलक, बाबू सिंह राठौड़, अंशुमान भाटी समेत कई विधायक और नेताओं का नाम शामिल है। कई विधायक ऐसे है जिनसे चर्चा अभी बाकी है। कहा जा रहा है कि भाजपा के इस एक्शन और पूर्व सीएम की सतर्कता को लोग अशोक गहलोत के बयान से भी जोड़ते हुए देखने लगे हैं।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/state/dheeraj-sahu-raid-congress-spread-corruption-from-one-generation-to-another-statement-meenakshi-lekhi-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *