Punjab Breaking News: पंजाब सरकार ने शिक्षा को लेकर उठाया बड़ा कदम, स्कूलों के विकास के लिए 23 करोड़ की ग्रांट किया जारी

पंजाब सरकार भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर विकास की नींव को मजबूत करने के प्रयास मॆं जुटी है इतना ही नहीं हर एक क्षेत्र में मान सरकार पिछली सरकारों से बेहतर काम करने का प्रयास कर रही है। कई हद तक नई सरकार पंजाब को बेहतर बनाने के प्रयास में सफल भी हुई है। जानकारों की मानें तो इसमें कहीं न कहीं केजरीवाल का भी श्रेय बताया जा रहा है,क्योंकि मुख्यमंत्री मान सिंह के हर न्योते पर पंजाब आते हैं, और उनकी सरकार को एक बेहतर राह दिखाने का काम करते हैँ।
शिक्षा को मिलेगी पंजाब में नई उड़ान
इसी कड़ी में बड़ी खबर ये सामने आई है कि सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पंजाब के सरकारी स्कूलों के विकास के लिए 23 करोड़ की ग्रांट जारी किया है, जिसको लेकर कई विपक्षी दल हंगामा खड़ा करते नजर आ रहे हैँ।