फटाफट पढ़ें
- मंत्रियों ने प्रकाश पर्व की शुभकामनाएँ दी
- गुरु नानक की शिक्षाओं की याद दिलाई
- भाईचारे और समानता का संदेश दिया
- अरदास और सेवा पर जोर दिया
- लंगर और सेवा में योगदान की अपील
Punjab News : पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, डॉ. बलजीत कौर, संजीव अरोड़ा, डॉ. बलबीर सिंह, लाल चंद कटारूचक, लालजीत सिंह भुल्लर, हरजोत सिंह बैंस, हरभजन सिंह, गुरमीत सिंह खुड्डियां, डॉ. रवजोत सिंह, बरिंदर कुमार गोयल, हरदीप सिंह मुंडियां, तरुनप्रीत सिंह सौंद और मोहिंदर भगत ने सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर पंजाब वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं.
गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं की याद
यहाँ जारी एक साझे बयान में मंत्रियों ने कहा कि 5 नवंबर 2025 को मनाया जाने वाला यह पवित्र दिन हमें गुरु नानक देव जी की शाश्वत शिक्षाओं की याद दिलाता है, जो “नाम जपो”, “किरत करो” और “वंड छको” के मूल सिद्धांतों पर आधारित हैं.
मंत्रियों ने लोगों से आग्रह किया कि वे पहले सिख गुरु द्वारा दिखाए मार्ग पर चलें और एक ईश्वर, सभी के लिए समानता, निःस्वार्थ सेवा तथा भाईचारे की भावना के उनके संदेश को अपने जीवन में अपनाएँ, उन्होंने कहा कि गुरु जी का ‘सरबत दा भला’ (सभी के कल्याण) का दर्शन आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक प्रतीत होता है.
मंत्रियों ने अरदास की और सेवा का महत्व बताया
इस अवसर पर मंत्रियों ने सभी नागरिकों, विशेष रूप से पंजाब के लोगों की समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य के लिए अरदास की, उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पवित्र दिन सभी को भेदभाव से ऊपर उठने और भाईचारे पर आधारित समाज निर्माण के लिए प्रेरित करेगा. मंत्रियों ने लोगों से मानवता की सेवा में योगदान देने और जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील करते हुए गुरु नानक देव जी द्वारा स्थापित ‘लंगर’ और ‘सेवा’ की परंपरा के महत्व पर भी प्रकाश डाला.
यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









