टिकट कटने पर मणिपुर में प्रधानमंत्री के पुतले फूंके गए, नेताओं ने दिया इस्तीफा

मणिपुर
Share

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने सभी 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। राज्य में चुनाव दो चरणों में पुरी की जाएगी। पहले चरण का चुनाव 27 फरवरी,और दूसरे चरण का 3 मार्च को कराए जाएंगे। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

बता दें इस विधानसभा चुनाव में मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह भी हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। सभी सीटों पर लिस्ट जारी होने के बाद कई पार्टी नेता नाराजगी जता रहे हैं।

कई नेता टिकट न मिलने से खफा है, इसलिए उन्होंने ने PM नरेंद्र मोदी और CM बीरेन का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। मीडिया रिपार्टों के अनुसार कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है।

हालांकि उम्मीद्ववारों की घोषणा करते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा, ‘पार्टी में किसी तरह के कोई विवाद नहीं है, हम दो-तिहाई बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे’

वहीं कांग्रेस पार्टी पांच अन्य दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस ने बताया कि वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, जनता दल (सेक्यूलर) और फॉरवर्ड ब्लॉक के साथ बीजेपी का टक्कर देंगे।  

मणिपुर बीजेपी के उम्मीदवारों की पूरी सूची

अन्य खबरें