
शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति स्टारर फिल्म जवान का धमाकेदार प्रीव्यू रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू 10 जुलाई यानी आज सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। बैक टू बैक फ्लॉप फिल्म देने के बाद लगता है कि अब SRK ब्लॉकबस्टर हिट देने के मूड में हैं। यह किंग खान की पठान के बाद साल की दूसरी फिल्म है। पठान के हिट होने के बाद फैंस बेसब्री से जवान का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म का प्रीव्यू रिलीज कर फैंस को तोहफा दे दिया है।
जवान का प्रीव्यू रिलीज
बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू एक्शन से भरपूर है। प्रीव्यू की शुरुआत शाहरुख की दमदार आवाज से होती है। वे कहते हैं, मैं कौन हूं कौन नहीं, पता नहीं, ना तो कोई इरादा हूं। पुण्य हूं या पाप हूं ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं, रेडी, नाम तो सुना होगा। इस दमदार प्रीव्यू में विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण भी एक्शन सीक्वेंस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि दीपिका इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगी।
किंग खान ने प्रीव्यू पर दिया था अपडेट
किंग खान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक शार्ट वीडियो शेयर कर बताया था कि फिल्म का प्रीव्यू 10 जुलाई को रिलीज होगा। शाहरुख ने अपने पोस्ट में लिखा था – मैं पुण्य हूं या पाप हूं? मैं भी आप हूं…जवान इस साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शाहरुख के अलावा फिल्म के डायरेक्टर एटली ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रीव्यू की अनाउंसमेंट की और लिखा – जवान प्रिव्यू का काउंटडाउन शुरू हो गया है।
इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
जवान का ट्रेलर सिनेमाघरों में टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द रेकॉनिंग के साथ रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इस साल मेकर्स ने मई में फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की थी। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज की जाएगी। इसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़े: Jawan: शाहरुख खान की ‘जवान’ में होगी दीपिका की एंट्री, एक बार फिर धमाल मचाएगी ये ब्लॉकबस्टर जोड़ी..