Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, पहलवानों के मुद्दे पर कही यह बात

Rahul Gandhi
बीते दिन शनीवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ल रत्न और अर्जुन पुरस्कार वापस लौटा दिया है। इस अवार्ड को लौटाने के लिए विनेश पीएम के घर के बाहर रखने के लिए जा रही थीं, कि ठीक उसी समय में उन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया। वहीं अब इस मामले ने राजनीतिक मोड़ लेना शुरु कर दिया है।
राहुल गांधी ने साधा पीएम पर निशाना
कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी( Rahul Gandhi ) ने इसी मामले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। जिसमें उन्होनें पीएम पर निशाना साधा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि देश की हर बेटी के लिए आत्समम्मान पहले है अन्य कोई पदक उसके बाद। आज क्या एक घोषित बाहुबली से मिलने वाले राजनीतिक फायदे की कीमत बेटियों के आसूओं से ज्यादा हो गई है। पीएम देश के अभिभावक होते हैं उनकी ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है।
कर्तव्य पथ पर छोड़ा पुरस्कार
विनेश फोगाट को पुलिस द्वार रोके जाने पर उन्होनें अपना अवार्ड को कर्तव्य पथ पर ही रख दिया था। जिसके बाद से ही इस मामले की एक बार फिर से चर्चा शुरु हो चुकी। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा उन अवार्ड्स को जब्त कर लिया गया था। वहीं विनेश ने अपने अवार्ड छोड़ जाने के बाद कहा कि यह सभी सम्मान निरर्थक हो गए हैं क्योंकि पहलवान न्याय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह सारी बातें विनेश ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कही थी। आपको बता दें कि इससे पहले बजरंग पुनिया ने भी ऐसा ही किया था।
संजय सिंह के जीतने के बाद बढ़ा विरोध
आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के साथ मिलकर बृज भूषण के करीबी संजय सिंह के डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष बनने पर जमकर विरोध किया था। इस मामले पर पहलवानों का कहना था कि संजय सिंह बृज भूषण का खास है। इसके बाद विरोध में साक्षी मलिक ने रेसलिंग से संन्यास ले लिया था। विरोध बढ़ते देख खेल मंत्रालय ने निर्णय लेते समय अपने संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए नवनिर्वाचित समिति को निलंबित कर दिया था और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से खेल निकाय के मामलों के प्रबंधन के लिए एक तठस्थ पैनल का गठन करने के लिए कहा था।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar