PM Modi का कर्नाटक में रोड शो, लोगों ने की फूलों की बारिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 मार्च) को कर्नाटक के दौरे पर हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी इसी साल छठी बार कर्नाटक के दौरे पर गए है। पीएम मोदी ने आज कर्नाटक के माडया में रोड शो किया। जनता ने पीएम मोदी को जोरदार स्वागत किया। पीएम के स्वागत में फूलों की बारिश की गई। पीएम का कर्नाटक दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है क्योंकि इसी साल अप्रैल-मई के महीने में कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव है। इसलिए सभी राजनीतिक दल कर्नाटक की जनता को लुभाने में जुट गए हैं। पीएम मोदी भी आज कर्नाटक में 16,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
आज पहले पीएम मोदी माडया जाएगें, वहां वे कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम करीब साढ़े तीन बजे धारवाड़ जाएंगे। वहां भी IIT धारवाड़ का दौरा करने के साथ-साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद हुबली और धारवाड़ के बीच दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
मोदी देंगे ये दो बड़ी सौगात
पीएम मोदी अपने इस दौरे में कर्नाटक को दो बड़ी सौगात देंगे। पहला तो बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस वे और दूसरा दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करेंगे। बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस वे से 3 घंटे का सफर 90 से 80 मिनट का हो जाएगा। एक्सप्रेसवे का निर्माण कुल 8,478 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसके अलावा, एक्सप्रेस वे को 6-लेन कैरिज वे मिलता है और दोनों तरफ 2-लेन सर्विस रोड हैं। 10-लेन एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेस वे लगभग 120 किलोमीटर लंबा है।
दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म
पीएम मोदी दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का भी उद्घाटन करेंगे। यह प्लेटफॉर्म श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर बनाया गया है। बता दें कि इसकी लम्बाई 1507 मीटर है। इसको तैयार करने में 20 करोड़ रूपए की लागत आई है।
ये भी पढ़ें: Pragya Thakur का कांग्रेस पर हमला, “आपकी माताजी इटली से हैं”