फटाफट पढ़ें
- उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी
- रजत जयंती समारोह में करेंगे भाग
- पीएम ने राज्य के लोगों को दी बधाई
- राज्य पर्यटन और विकास में आगे बढ़ा
- जनता की सुख-समृद्धि की की कामना
Uttarakhand Anniversary : उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. वे रजत जयंती समारोह में भाग लेंगे और कई विकास परियोजनाओं की घोषणा करेंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोगों के बधाई भी दी है, उन्होंने कहा कि राज्य निरंतर पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में प्रगति पर है.
पीएम मोदी ने उत्तराखंडवासियों को शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के सभी भाई और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है. प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’
यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









