PM Modi: आंबेडकर विवाद पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग

PM Modi
PM Modi: लोकसभा सदन की कार्यवाही के दौरान बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद विपक्षी दलों का आक्रोश और गुस्सा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शाह के बयान पर चर्चा और तेज होती जा रही। बुधवार को विपक्ष के द्वारा दोनों सदन में जमकर हंगामा किया गया। जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
अमित शाह के बयान को लेकर हुए हंगामे के बाद संसद स्थित पीएम दफ्तर में हाई लेवल मीटिंग चल रही है। पीएम मोदी यह मीटिंग गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जन के साथ कर रहे हैं। पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग अमित शाह के बयान पर हुए हंगामें को लेकर की जा रही है। मगर, मीटिंग में क्या चर्चा हुई है, इसकी कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। पीएम मोदी की मीटिंग से पहले अमित शाह ने संसद परिसर में ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अश्विणी वैष्णव, पीयूष गोयल के साथ बैठक की थी।
यह दलितों का अपमान…
शाह के बयान को कांग्रेस ने आंबेडकर का अपमान बताया। मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर राहुल गांधी तक ने इस मुद्दे को उठाया है। इस पूरे मामले को राहुल गांधी ने मनुस्मृति और आरएसएस की विचारधारा से जोड़ दिया और कहा कि यह दलितों का अपमान है। वहीं, खरगे ने कहा कि शाह को कोई हक नहीं है कि वह गृहमंत्री पद पर बने रहें।
इस पूरे मामले पर पार्टी का बचाव करते हुए राज्यसभा में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा है कि कांग्रेस ड्रामा कर रही है। बीजेपी बाबा आंबेडकर का सम्मान करती है, यह बात पूरा देश जानता है। लेकिन, कांग्रेस गृहमंत्री अमित शाह जी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए किया ‘संजीवनी स्कीम’ का ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप