PM  मोदी ने द्वारका के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि (IICC) के पहले पार्ट का किया इनॉगरेशन

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में बने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि (IICC) के पहले पार्ट का इनॉगरेशन किया । यह MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर दुनिया का सबसे बड़ा है और दिल्ली के मेट्रो लाइन के एक्सटेंशन के साथ जुड़ा है।

प्रधानमंत्री ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक बने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (मेट्रो लाइन) के एक्सटेंशन का भी उद्घाटन किया, जिसमें नया अंडरग्राउंड स्टेशन शामिल है, जो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा है।

यशोभूमि का निर्माण में करीब 5400 करोड़ रुपए की लागत

विकास कार्य के दौरान, प्रधानमंत्री ने पारंपरिक कामगारों से भी मुलाकात की और उनके साथ समय बिताया। इस अवसर पर यशोभूमि, जिसका निर्माण कीर्ति है, जो G20 मीटिंग के मौके पर भी आयोजित हुई थी, के साथ दिखाई दी।

यशोभूमि का निर्माण 219 एकड़ में करीब 5400 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है, जबकि प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम 123 एकड़ में तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें-अमेरिका जाएंगे AAP विधायक दुर्गेश पाठक, ग्लोबल समिट में देंगे केजरीवाल मॉडल की जानकारी