Biharराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Bihar: RJD के पास अपराध, अत्याचार की विरासत, उसी के आधार पर मांगें वोट- पीएम मोदी

PM Modi in Saran: पीएम मोदी आज यानि सोमवार को बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में वो हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के बाद वो सारण पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारत की साख और धाक बढ़ाने का है. वहीं इस दौरान उन्होंने आरजेडी को आड़े हाथों लिया.

सारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज दुनिया में भारत की साख भी है और भारत की धाक भी है. भारत का रुतबा बढ़ाने के लिए यह चुनाव है। यह चुनाव देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी और उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभा रहा हूं। मैं आपको अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं। मोदी ने 10 साल में ज्यादा एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए हैं, ज्यादा आधुनिक ट्रेने चलाई, ज्यादा रेलवे ट्रैक बिछाए। हमारे देश में 60 साल में जितने AIIMS खुले थे, उससे ज्यादा AIIMS हमने 10 वर्षों में खोले हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं RJD को कहता हूं कि अपने काम पर बिहार से वोट मांगे. जैसे RJD ने कितने अपहरण कराए, कितनी हत्याएं कराईं, कितने घोटाले कराए, उन्हें इसी के पोस्टर लगाने चाहिए और इसी आधार पर वोट मांगना चाहिए। बिहार में जंगलराज लाने वालों का यही एकमात्र रिपोर्ट कार्ड है। मैं जंगलराज वालों को बोलना चाहूंगा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम हुए हैं उसके आधार पर झूठ बोलकर वोट न मांगे। RJD के पास अपराध, अत्याचार की इतनी बड़ी विरासत है उसी के आधार पर वोट मांगें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, RJD, कांग्रेस तुष्टीकरण की जिद पर अड़ी है। अब RJD, कांगेस ने दलितों, पिछड़ों के हक छीनने का निर्णय लिया है, आपसे आरक्षण छीनकर ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं. RJD जिसे सबकुछ पिछड़ों ने दिया, वही RJD पिछड़ों के साथ विश्वासघात करने वाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

यह भी पढ़ें: इंडी गठबंधन के ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं’ वाले बयान पर बोले पीएम मोदी… अरे पहना देंगे…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button