Madhya Pradesh: छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे कथा, पूर्व सीएम के बेटे नकुलनाथ ने जारी किया वीडियो

Share

हिंदुत्व और सनातन को लेकर अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अगला कार्यक्रम एमपी के छिंदवाड़ा में होने जा रहा है। छिंदवाड़ा में वो 5 से 7 अगस्त के बीच कथा करेंगे। छिंदवाड़ा को कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है। उनके बेटे नकुलनाथ यहीं से सांसद हैं। कथा से पहले मंगलवार को खुद नकुलनाथ ने अपना एक वीडियो जारी लोगों को कथा में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।

मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में छिंदवाड़ा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किसी धर्म का विरोध तो नहीं करते हैं, लेकिन हिंदुत्व और सनातन को मजबूत करने की बात जरूर करते रहते हैं। यही वजह है कि बीजेपी के नेता उनकी कथा में पहुंचने से नहीं हिचकिचाते हैं।

वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में कमलनाथ भी सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर चलते हैं। जब वो राज्य के सीएम थे तो गौशालाओं को स्मार्ट बनाने के लिए योजना की शुरुआत की थी। इसके साथ-साथ गौशाला से जुड़े उत्पाद को देश ही नहीं बल्कि दुनिया में एक्सपोर्ट करने का प्लान भी बनाया था। तब माना गया था कि कमलनाथ की इस योजना के पीछे भी सॉफ्ट हिंदुत्व था। हालांकि, कुछ ही महीने में उनकी सरकार गिर गई और सत्ता में फिर से बीजेपी की वापसी हो गई और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बन गए।

अब जब बीजेपी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को टेकओवर करने की कोशिश में लगी हुई तो भला कमलनाथ कहां पीछे रहने वाले। यही वजह है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को छिंदवाड़ा में कथा करने का न्योता दिया गया है और अब खुद नकुलनाथ वीडियो जारी कर लोगों से शामिल होने की अपील किए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो कमलनाथ कथा के जरिए राज्य की जनता को हिंदुत्व से जुड़ा संदेश भी देना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: नर्मदा के तट पर 35 परिवार मुस्लिम से बने हिंदू, 190 लोगों ने की घर वापसी