Advertisement

Madhya Pradesh: नर्मदा के तट पर 35 परिवार मुस्लिम से बने हिंदू, 190 लोगों ने की घर वापसी

Share
Advertisement

मध्य प्रदेश  के हरदा और देवास जिले की सीमा पर बसे नेमावर में सोमवार को 35 परिवारों के लगभग 190 महिला पुरुष ने अपनाया हिन्दू धर्म। धर्म परिवर्तन करने वाले परिवारों ने हिंदू धर्म  में वापसी करने के बाद खुशी जताते हुए कहा कि अपने पूर्वजों के धर्म में वापसी कर खुशी हो रही है। 

Advertisement

बता दें कि मामला खातेगांव तहसील के जामनेर ग्राम और उसके आसपास के क्षेत्र का है, जहां सोमवार 35 परिवारों ने मुस्लिम से दोबारा हिंदू धर्म में वापसी की। संतों ने धर्म परिवर्तन करने वालों का सबसे पहले मंत्रोच्चारण कर शुद्धीकरण करवाया।

इसके बाद मुंडन संस्कार करवा कर नर्मदा नदी में स्नान करवाया और जनेऊ संस्कार किया। बाद में संतों ने आहुति देकर उनका नामकरण किया। इसके बाद धर्म परिवर्तन करने वाले लोग प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की और शंभू भोलेनाथ के जयकारे लगाए।

धर्म परिवर्तन करने मोहम्मद शाह ने बताया कि परिस्थितिवश हमने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था लेकिन आज भी हमारे रक्त में पूर्वजों का खून दौड़ रहा है। जिसने हमको हमारी जड़ो से जोड़े रखा था।

आनंद गिरि महाराज ने बताया कि जिन परिवारों की घर वापसी हुई है, उनके पूर्वजों ने किसी वजह से अपने धर्म को छोड़कर अन्य धर्म अपना लिया था। सभी लोगों ने संतों के आशीर्वाद से आज दोबारा अपने मूल सनातन धर्म में वापसी की है। इस दौरान सभी लोगों का विधि विधान से सनातन धर्म में वापसी कराई गई, साथ ही विशेष स्नान कराए गए। जिससे इनकी धर्म में वापसी हो सके जिन लोगों ने सनातन धर्म अपनाया है। उन्होंने आज एक स्वर में इस बात का वचन लिया कि अब वे सनातन धर्म में रहकर इसका पालन करेंगे।

ये भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *