
Pakistan: गुरुवार को पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत का कराची में निधन हो गया. जियो टीवी ने उनके नौकर के हवाले से यह खबर दी. बता दे कि, सांसद कराची स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. आमिर लियाकत हाल ही में दूसरी पत्नी से तलाक और तीसरी शादी को लेकर चर्चा में आए थे. अह उनका निधन हो गया.
शादी को लेकर चर्चा में चल रहे थे सांसद
जानकारी के लिए बता दे कि, सांसद आमिर लियाकत की उम्र महज 49 साल थी. उनका जन्म 1972 में कराची में हुआ था. आमिर लियाकत ने तीन शादियां की थीं. दूसरी पत्नी तौबा अनवर से उन्होंने 2018 में शादी की थी. फिर उनसे तलाक के बाद उन्होंने साल 2022 में ही 31 साल छोटी दानिया शाह से शादी की थी. हालांकि, शादी के कुछ दिन बाद ही 18 साल की दानिया ने उनसे तलाक मांगा था.
अस्पताल में हुई मौत
वहीं, जियो न्यूज ने नौकर के हवाले से बताया कि उनकी तबीयत बुधवार रात से ही खराब थी, लेकिन उन्होंने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद वे जब दर्द से चिल्लाए तो उनका नौकर पहुंचा. लेकिन दरवाजा बंद था. दरवाजा तोड़ा गया तो वे कमरे में बेहोश पड़े थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
आपको बता दे कि, सांसद आमिर लियाकत साल 2018 में PTI नेता इमरान खान की पार्टी में शामिल हुए थे और उसके बाद उन्होंने राजनीति नहीं करने का फैसला लिया लेकिन, बाद में वह PTI से चुनाव लड़े और जीतकर सांसद बन गए.