पाताल लोक सीजन 2 के साथ वापस आ रहे हैं इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी, सामने आई रिलीज डेट

Paatal Lok 2 Release Date

Paatal Lok 2 Release Date

Share

Paatal Lok 2 Release Date: जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। यह सीरीज 17 जनवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। पहले सीजन की तरह इस बार भी इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) एक नया केस सुलझाते नजर आएंगे।

पाताल लोक सीजन 1, जो 2020 में रिलीज हुआ था, ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। लॉकडाउन के दौरान जब सिनेमाघर बंद थे, तब इस सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया था। जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों की दमदार एक्टिंग और gripping कहानी ने इसे 2020 की सबसे चर्चित वेब सीरीज में शामिल कर दिया। अभिषेक बनर्जी ने ‘हथौड़ा त्यागी’ का किरदार निभाकर सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, सीजन 2 में उनका किरदार नहीं दिखाई देगा।

थ्रिल और सस्पेंस

सीजन 2 में पहले से ज्यादा थ्रिल और सस्पेंस होने का दावा किया जा रहा है। जयदीप अहलावत ने खुद खुलासा किया है कि इस बार कहानी और भी दमदार होगी। सीरीज का नया पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी पुलिस की वर्दी में आधे चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर रहस्यमय और intriguing है, जो दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रहा है।

13 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो ने सीजन 2 की घोषणा करते हुए एक और पोस्टर जारी किया था। उस पोस्टर में हाथीराम की आंखों के सामने खून से सना चाकू दिखाया गया था। इससे साफ है कि इस बार भी कहानी में हिंसा और इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा।

पाताल लोक सीजन 1 की सफलता की वजह इसका gripping प्लॉट और शॉकिंग मोमेंट्स थे, जो आखिरी तक दर्शकों को बांधे रखते थे। अब चार साल बाद इसका दूसरा सीजन दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा करता है। जयदीप अहलावत के फैन्स को उनका यह अवतार देखने का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें : सर्दियों का पौष्टिक आहार, हड्डियों को बनाए मजबूत यह अपशिष्ट पदार्थ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप