Uttarakhandराजनीतिराज्य

बजट सत्र में विपक्ष का हंगामा, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर नारेबाजी

भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के विधायकों ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। विपक्षी विधायकों का हंगामा इस कदर बढ़ा कि राज्यपाल को अभिभाषण रोककर विधायकों से शांत होने की अपील करनी पड़ी।

भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र का हंगामेदार आगाज हुआ है। राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के दौरान विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी कांग्रेस के विधायकों ने बेरोजगारी, मंहगाई और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राज्यपाल का अभिभाषण चलता रहा और नारेबाजी होती रही। लेकिन अंत में राज्यपाल का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने सख्त लहजे में हाथ जोड़कर विपक्ष के विधायकों से उन्हें अभिभाषण पूरा करने देने की अपील की।

राज्यपाल की अपील के बाद विपक्ष के विधायक कुछ पल के लिए शांत हुए और राज्यपाल ने किसी तरह अभिभाषण पूरा किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अभिभाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे की निंदा करते हुए इसे गलत परंपरा बताया।

वहीं विपक्षी कांग्रेस के विधायकों ने सदन में हंगामे को सही ठहराया। हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि सरकार कोरी बातें कर रही है। धरातल पर कुछ काम नहीं हो रहा है जिसका सदन में विरोध किया गया।

विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भर्ती घोटाला, अंकिता हत्याकांड, बेरोजगारी और मंहगाई के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला है। ऐसे में सत्र के पहले दिन ये साफ हो गया कि पूरे सत्र में सरकार के लिए विपक्ष के तीखे तेवर का सामना करने की बड़ी चुनौती रहने वाली है।

Related Articles

Back to top button