
Monsoon 2025 : मानसून सत्र के पहले दिन ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने पहलगाम हमले पर दोनों सदनों में चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की. हंगामा बढ़ते देख लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
खड़गे बोले, पकड़े क्यों नहीं गए आतंकी..
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार को घेरते हुए कहा, पहलगाम हमले के आतंकी अब तक पकड़े नहीं गए। मारे भी नहीं गए. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के इंटेसिजेंस फेल्योर वाले बयान पर भी वो सरकार को घेरते नज़र आए. साथ ही ट्रंप के बार-बार युद्ध रूकवाने के बयान पर भी उन्होंने कहा की सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.
नड्डा का पलटवार – हम चर्चा को तैयार…
खड़गे के सवालों पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा, देश मेंं एसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती. हम हर तरीके से चर्चा को तैयार हैं. सरकार ऑपरेशन के हर पहलू को देश की जनता के सामने लाने को प्रतिबद्ध हैं.
तैयारी में है I.N.D.I.A. गठबंधन
सत्र शुरू होने से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन ने सरकार कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए एक बैठक भी की थी. इस बैठक का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप के सीजफायर वाले बयान, बिहार चुनाव और भारत-पाक संघर्ष जैसे मुद्दों पर सरकार से संसद में जवाब करना था. विपक्ष इन सवालों का पीएम मोदी से जवाब चाहती है.
यह भी पढ़ें : इजराइल का बड़ा हमला, हमास के शीर्ष कमांडर बशर थाबेत मारे गए, 75 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप