
Anil Vij Targets Congress : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चली तीखी बहस पर टिप्पणी करते हुए इसे “20-20 मैच” करार दिया. उन्होंने कहा, “लोकसभा में 20-20 मैच हुआ है. इसमें भारत की तरफ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसकी सहयोगी पार्टियां खेल रही हैं, जबकि पाकिस्तान की तरफ से कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां खेल रही हैं. सारा हिंदुस्तान देख रहा है, और हमें नतीजा भी मालूम है कि इसमें जीत भारत की ही होगी.” यह बयान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में दिया, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के जरिए आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई की सराहना की.
आतंकवाद के खिलाफ भारत का जवाब
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिसमें आतंकियों ने कथित तौर पर हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया और उनकी धार्मिक पहचान पूछकर हत्या की. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया. भारत ने इस हमले का जवाब देने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे “पौराणिक” और “गैर-उकसावे वाला” ऑपरेशन बताया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और नौ आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए.
28 जुलाई को श्रीनगर के पास ऑपरेशन महादेव में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से पहलगाम हमले के तीन आतंकियों, सुलेमान शाह (उर्फ मूसा), जिब्रान और हमजा अफगानी—को मार गिराया. गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि इन आतंकियों की पहचान एनआईए द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए सहयोगियों और फोरेंसिक विश्लेषण के आधार पर की गई. सुलेमान शाह एक ‘ए’ श्रेणी का आतंकी था, जो पहलगाम और गगनगिर हमलों में शामिल था.
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
अनिल विज ने ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान शाह के मारे जाने पर कहा, “हमारी सरकार देश की अस्मिता पर हमला करने वालों को नहीं छोड़ेगी. पहलगाम हमले का बदला न केवल आतंकियों से, बल्कि पाकिस्तान से भी लिया गया है.” उन्होंने पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच अंतर को रेखांकित करते हुए कहा, “पाकिस्तानी सेना वर्दी में होती है, जबकि आतंकी बिना वर्दी के. भारत सरकार ने दोनों को सबक सिखाया है.”विज ने लोकसभा की बहस को “20-20 मैच” की संज्ञा दी, जिसमें उन्होंने विपक्ष, विशेष रूप से कांग्रेस, पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा है. उन्होंने कहा, “सारा हिंदुस्तान देख रहा है, और जीत भारत की होगी.
लोकसभा में बहस: पक्ष और विपक्ष का टकराव
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर आतंकियों की मौत पर “खुश न होने” का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “एनआईए ने पहले ही आतंकियों को आश्रय देने वालों को गिरफ्तार कर लिया था. श्रीनगर में मारे गए तीनों आतंकी, सुलेमान, जिब्रान और अफगान-पाकिस्तानी थे, और उनके पास मिले हथियार वही थे, जो पहलगाम हमले में इस्तेमाल हुए.
विपक्षी सांसदों, विशेष रूप से कांग्रेस के गौरव गोगोई और प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार से सवाल किया कि पहलगाम हमला कैसे हुआ और सुरक्षा में चूक के लिए कौन जिम्मेदार है. समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को “खुफिया विफलता” का प्रतीक बताया और कहा कि असली खतरा पाकिस्तान से नहीं, बल्कि चीन से है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य पाकिस्तान को उसकी प्रॉक्सी युद्ध नीति के लिए दंडित करना था. उन्होंने इसे “नैतिक और रणनीतिक” कार्रवाई बताया, जिसमें भारत ने आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर किया.
ऑपरेशन सिंदूर का वैश्विक प्रभाव
ऑपरेशन सिंदूर ने वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित किया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट किया कि युद्धविराम में किसी तीसरे पक्ष, विशेष रूप से अमेरिका, की कोई भूमिका नहीं थी. संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने पहलगाम हमले की निंदा की, और केवल तीन देशों ने ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया. भारत ने सिंधु जल संधझौते को निलंबित कर “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते” का संदेश दिया.
अनिल विज के बयान ने ऑपरेशन सिंदूर और महादेव को आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ नीति का प्रतीक बताया. लोकसभा में चली बहस ने सरकार और विपक्ष के बीच तीखे मतभेदों को उजागर किया, लेकिन यह स्पष्ट है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर अडिग है. पहलगाम हमले के दोषियों को सजा देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए किए गए ऑपरेशन ने भारत की सैन्य और कूटनीतिक ताकत को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया.
यह भी पढ़ें : UP : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जाएंगे श्री कल्कि धाम : जयंती समारोह में होंगे शामिल…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप