नाक में नथनी-डीप नेक ब्लाउज, अमिताभ की बेटी का रॉयल लुक

Share

नाक में नथनी-डीप नेक ब्लाउज, अंबानी के इवेंट में अमिताभ की बेटी श्वेता का रॉयल लुक, पर हो गई ट्रोल। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में कई बड़ी हस्तियां पहुंची। इवेंट में अमिताभ की बेटी श्वेता और नातिन नव्या के लुक ने पूरी लाइमलाइट लूट ली।

अंबानी परिवार के इवेंट में अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन रेड एंड गोल्डन लहंगा-चोली में दिखीं। श्वेता के रेड लहंगे पर मिरर वर्क हुआ है। डीप नेकलाइन चोली और लहंगे में श्वेता बच्चन का लुक काफी रॉयल है। उन्होंने दुप्पटे को पीछे की तरफ से शोल्डर पर कैरी किया।

रेड एंड गोल्डन लहंगे संग श्वेता बच्चन ने हैवी आई मेकअप किया है। लिपस्टिक को न्यूड रखा है। ओपन कर्ली हेयर में उनका लुक शानदार है। श्वेता बच्चन के लुक में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव उनकी नथनी लग रही है, जो उनके लुक को रॉयल टच दे रही है।

नव्या ने डीप नेकलाइन शिमरी ड्रेस संग हैवी आई मेकअप किया। न्यूड लिपस्टिक और ग्लोइंग बेस में नव्या की खूबसूरती की जितनी तारीख करें वो कम है। श्वेता बच्चन और उनकी बेटी नव्या के लुक की फैंस तारीफें कर रहे हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो श्वेता बच्चन को हैवी लहंगा चोली पहनने पर ट्रोल कर रहे हैं।