Noida International Airport और फिल्म सिटी को जोड़ने वाली पॉड टैक्सी में होंगे 12 स्टेशन, जानें ये खास बातें

Share

अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक पॉड टैक्सी रूट की योजना बनाई है। मिली जानकारी के अनुसार, ये रूट 14.6 किलोमीटर लंबा होगा। ये रूट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी से जोड़ेगा। इसको लेकर शासन को डीपीआर भेजी गई है।

यह पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट दुनिया में सबसे लंबा होगा। इसे 810 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नोएडा फिल्म सिटी के बीच करीब 30 हजार लोग सफर कर सकेंगे। यमुना प्राधिकरण करीब 945 पॉड टैक्सियों का संचालन करेगा। इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने तैयार की है।

ट्राइसिटी की रिपोर्ट के अनुसार, पीपीपी परियोजना के लिए मूल्यांकन समिति द्वारा डीपीआर का अध्ययन किया गया है। इससे दोनों जगहों के बीच औद्योगिक क्षेत्र भी जुड़ जाएगा।

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट में 12 स्टेशन बनेंगे। जिसमें सेक्टर 29, हस्तशिल्प पार्क, एमएसएमई पार्क, परिधान पार्क, सेक्टर 32, सेक्टर 33, टॉय पार्क, सेक्टर 21 पक्के किए जा चुके हैं। पॉड टैक्सी को दो चरणों में शुरू किया जाएगा। पहले चरण में 146 पॉड टैक्सी चालू की जाएंगी। दूसरे चरण में 799 पॉड टैक्सी चालू की जाएंगी। हालांकि, आपको बता दें कि प्रोजेक्ट को पूरा होने में दो साल लगेंगे।

टैक्सी की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। एक बार में कुल 22 लोग सफर कर सकेंगे।