BJP से सियासी ब्रेकअप के बाद कल दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे

बिहार में सियासी उठापटक के बीच राजभवन से विपक्षी खेमें को नई सरकार बनाने का मौका मिल गया है। बता दें अब ये खबर सामने आ रही है कि कल नीतीश कुमार फिर एक बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। इसी के साथ फिर से बिहार के उपमुख्यमंत्री के रुप में तेजस्वी यादव भी राजभवन में शपथ लेने जा रहे है। हालांकि इस पूरे मामले में एक और दिलचस्प मोड़ सामने आया है। कल दोपहर 2 बजे नीतीश 8वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बेटी 15 अगस्त को यूरोप की 18,510 फीट ऊंची माउंट एल्ब्रुस पर फहराएगी तिरंगा
164 विधायकों के समर्थन का दावा
राज्यपाल से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि हमारे पास 164 विधायकों का समर्थन है। नीतीश कुमार ने कुल सात पार्टियां के साथ महागठबंधन वाली सरकार बनाने का ऐलान किया है। हालांकि हर कोई साथ मिलकर जनता की सेवा भी करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट अंपायर रुडी कोएर्टजन की कार हादसे में मौत