सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ ‘न्यू डॉगीज स्टाइल’, जानें वीडियो क्यों बना इंटरनेट सेंसेशन

सोशल मीडिया पर आजकल बहुत तरह के वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे है। कुछ वीडियो तो ऐसी होती है, जिन्हें देखकर सभी कोई हैरान भी हो जाते है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जैसा कि सभी जनते है सोशल मीडिया पर आजकल कुत्तों के एक से बढ़कर एक वीडियो तेजी से वायरल हो जाते है। जिसमें कई बार कुत्तों कि वफादारी से लेकर बहादुरी के कई किस्से सुनने और देखने को मिलते रहते है। ऐसे ही कई बार उनकी क्यूटनेस दिखाई देती है तो कभी उनकी शरारतें।
यह भी पढ़ें: मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, 23 साल के करियर पर लगा विराम
लेकिन आप सभी का जो भी मानना हो,किंतु कुत्तों को इंसानों का वफादार साथी ही माना जाता है। सोशल मीडिया पर अब कुत्तों से मिलता हुआ एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसे डॉग वेंडिंग मशीन कहा जा रहा है। तो आइए पूरा वीडियो देखकर समझते है क्या है ‘डॉग वेंडिंग मशीन’।
Looks like a dog vending machine…😜🛝🐶🐕🦮🐕🦺🐩 pic.twitter.com/bzIFWyGJEQ
— Fred Schultz (@FredSchultz35) June 6, 2022
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से आइये जानते है कि आखिर ये डॉग वेडिंग मशीन क्या चीज़ है। वीडियो में देखें तो एक आड़ी-टेढ़ी स्लाइड जैसी ट्यूब बनी हुई है। और इस ट्यूब में से एक के बाद एक 9 कुत्ते स्लाइड करके नीचे आते हुए नज़र आ रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे कुत्ता बनाने की मशीन कह रहे है। हालांकि जैसा कि वीडियो में आगे बढ़ते है तो देख सकते है कि इस वीडियो के आखिरी में इस ट्यूब से एक आदमी निकलता भी नजर आया।
यह भी पढ़ें: पहले कोरोना, मंकीपॉक्स, फिर Congo Fever के बाद अब नोरावायरस
बता दे सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक हज़ारों लोगों ने देख लिया है। हालांकि ये वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे देखकर काफी ज्यादा एन्जॉय करते हुए नज़र आ रहे है। इस वीडियो को लोग अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से शेयर भी कर रहे है। इसके साथ मजेदार कमेंट भी लिख रहे है।