Advertisement

पहले कोरोना, मंकीपॉक्स, फिर Congo Fever के बाद अब नोरावायरस

Share
Advertisement

विश्वभर में पहले से कोरोना ने सभी देशों की कमर तोड़ कर रख दी हैं। इसके साथ ही पूरे देशों  अर्थव्यवस्था को बिगाड़ कर भी रख दिया हैं। तो वहीं इसके बाद कोरोना के सब वैरिएंट ने तो तबाही मचाना चालू ही किया था कि ओमिक्रॉन, मंकीपॉक्स, फिर कॉन्गों वायरस ने भी पूरी दुनिया पर कहर बरपाना चालू कर दिया है। ऐसे में हालही में नोरावायरस नाम का एक और नया संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। तो आइए जानते है नए नोरावायरस के लक्षणों के बारे में..

Advertisement

यह भी पढ़ें: घपलेबाजी का खेल देखिए साहब, ताजनगरी आगरा में विकास प्राधिकरण से 350 फाइलें गायब

नोरावायरस

नोरावायरस एक ऐसा संक्रमण है। बता दें यह वायरस किसी व्यक्ति के संपर्क या संक्रमित जगह को छूने से फैलता है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि संक्रमित लोगों में से सिर्फ कुछ ही दूसरे शख्स को बीमार कर सकते हैं। नोरावायरस स्वस्थ लोगों पर ज्यादा असर नहीं डालता है। लेकिन छोटे बच्चें, बुजुर्गो और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता हैं। यह नया वायरस व्यक्ति के मल और उल्टी के जरिए भी फैलता है।

नोरावायरस के लक्षण  

बता दें नोरावायरस के शुरुआती लक्षणों की बात करें तो पेट दर्द, उल्टी, बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द होना इनके प्रमुख लक्षणों में से एक माना जाता है। फिलहाल ऐसे लक्षणों के दिखाई देने पर खुद को क्वारंटीन करें।

नोरावायरस से ऐसे करे बचाव

दूषित जगह को साफ करने के लिए ब्लीच और गर्म पानी का इस्तेमाल करें। और आप चाहें तो ब्लीच बेस्ड सेनिटाइजर का उपयोग करें। कुछ भी खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोयें। रिकवरी के बाद भी कम से कम 48 घण्टों तक खुद को किसी के संपर्क में खुद को न आने दे। फिलहाल संक्रमित लोगों को आराम करना ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, 23 साल के करियर पर लगा विराम

Congo Fever

इराक में पाए गए इस नए प्रकार के बुखार को Congo Fever का भी नाम दिया गया है। हालांकि इस नए बीमारी को लेकर WHO(विश्व स्वास्थ्य संगठन) भी एक्टिव मोड में आ गया है। फिलहाल रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है कि ये एक प्रकार के वायरस से होने वाली बीमारी है। ये अभी दावा किया जा रहा है कि एक तरह के कीड़े के काटने की वजह से फैलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *