केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एअर इंडिया में मिली टूटी सीट, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

New Delhi : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया में मिली टूटी सीट, कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना
New Delhi : शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट पर सफर करने का मामला अब राजनीति रूप ले लिया है। इस मामले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने हर क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है।
कांग्रेस ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा मोदी सरकार ने हर सेक्टर का भट्ठा बैठा दिया है। रेल और प्लेन में यात्री परेशान हैं। लोग शिकायत करते रहते हैं। वीडियो बनाते रहते हैं। लेकिन किसी की कोई सुनवाई नहीं होती है। अब केंद्रीय मंत्री शिवराज जी को दिक्कत हुई है तो ट्वीट कर रहे हैं हो सकता है इस पर एक्शन भी लिया जाए। लेकिन हालात सुधरने वाले नहीं हैं क्योंकि कोई भी सिस्टम ऊपर से ठीक होता है और ऊपर तो ‘सब चंगा सी’ का ढोल पीटने से ही फुर्सत नहीं। लोग परेशानी झेलते हैं।
भोपाल से दिल्ली आना था
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से दिल्ली आना था। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान पूसा में किसान मेले का उद्घाटन कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठनों के साथ बैठक में हिस्सा लेना था।
टिकट बुक करवाया था
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI436 में टिकट बुक करवाया था। मुझे सीट नंबर 8C मिली। मैं यह सीट टूटी और अंदर धंसी थी। इस पर बैठना तकलीफदायक था।
ऐसी और भी सीटें
शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा कि जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट क्यों आवंटित की? विमानकर्मियों ने बताया कि प्रबंधन को पहले ही बताया जा चुका है कि यह सीट ठीक नहीं है। इसके टिकट की बिक्री नहीं की जानी चाहिए। ऐसी और भी सीटें हैं।
यात्रियों के साथ धोखा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे लगता था कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी लेकिन ये मेरा भ्रम निकला। मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है। मगर यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?
असुविधा के लिए माफी मांगी
शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किया कि क्या एयर इंडिया प्रबंधन यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगा कि भविष्य में किसी भी यात्री को ऐसी असुविधा का सामना न करना पड़े या फिर यात्रियों के जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा? हालांकि एयर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री से असुविधा के लिए माफी मांगी।
यह भी पढ़ें : तरुनप्रीत सिंह सौंद के आदेशों के बाद 65,607 नए मगनरेगा जॉब कार्ड बने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप