ऋषि कपूर और उनके खानदान के बारे में बोली नीतू कपूर- “फेक ऐरोगेंस है, कपूर ऐरोगेंस”

Share

मुंबई। बॉलीवुड की 60-70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने पति ऋषि कपूर और उनके खानदान पर तंज कसते हुए उन्हें लल्लू कह दिया। 63 वर्षीय नीतू कपूर का कहना है कि पूरे कपूर खानदान में झूठा अहंकार है। सिर्फ़ ऊपर से रूआब है और भीतर से लल्लू हैं।

उन्होंने ये बात सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा शो में कही है। नीतू कपूर कपिल के आने वाले शो में अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ नज़र आने वाली हैं।

नीतू की बात सुनकर चौंकीं बेटी रिद्धिमा

सोनी चैनल ने इस शो की एक क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसमें कपिल नीतू से कपूर खानदान पर बात कर रहे हैं। इस बातचीत के दौरान नीतू कपूर कहती हैं कि कपूर्स का ना एक फेक ऐरोगेंस है, कपूर ऐरोगेंस, ऊपर से रूवाब, अंदर से लल्लू।

नीतू की बात सुनकर रिद्धिमा चौंक कर उन्हें देखने लगती हैं। वहीं कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं। इंस्टाग्राम पर ही सोनी ने ऋषि कपूर का भी एक छोटा-सा वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो इस शो में नीतू कपूर को भी लेकर आएंगे।

ऋषि और नीतू 2017 में भी आए थे कपिल के शो पर

वीडियो में कपिल बताते हैं कि ऋषि कपूर शो में आने वाले थे और हम चाहते थे कि साथ में नीतू मैम भी आएं। लेकिन हम लोगों को उनसे ये बात कहने में डर लग रहा था। इसलिए प्रोडक्शन टीम ने जब उन्हें कॉल करके कहा कि ‘सर, नीतू जी को बुलाना है।‘ तो ऋषि कपूर ने कहा कि तो ‘फिर उन्हें फोन करो, मुझे क्यों कर रहे हो?’

इसके बाद जब हमारी टीम ने रात 10 बजे नीतू जी को फोन किया और पूछा ‘मैम, ऋषि जी आपके साथ नहीं हैं? इस पर नीतू कपूर ने उन्हें दो टूक जवाब देते हुए कहा, कि अगर रात दस बजे मेरे पति मेरे साथ नहीं होंगे, तो किसके साथ होंगे, कहां होंगे?

इससे पहले भी 2017 में नीतू और ऋषि कपूर, ऋषि कपूर की किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ को प्रमोट करने के उद्देश्य से कपिल शर्मा के शो में आए थे। ‘खुल्लम खुल्ला’ ऋषि कपूर की आत्मकथा है जिसमें उन्होंने अपने पिता के अफेयर्स से लेकर अपनी पहली गर्लफ्रेंड तक कई चीजों का खुलासा किया है।