कब है अष्टमी- नवमी तिथि ? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Navratri Asthami Navami 2023
Share

Navratri Asthami Navami 2023: शारदीय नवरात्री के पावन दिन चल रहे हैं. इस बार नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी हैं. 24 अक्टूबर को दशहरा के साथ ही मां दुर्गा विदा हो जाएंगी. मान्यता है कि नवरात्रि के शुभ दिनों में मां दुर्गा पृथ्वी पर आती हैं और अपने भक्तों के सभी दुख दूर कर उनकी मनोकामना पूरा करती हैं.

नवरात्रि के दौरान अष्टमी और नवमी तिथियों का विशेष महत्व होता है. इस दिन लोग घरों में हवन करते हैं, फिर मां की विशेष आरती करते हैं. साथ ही कन्या पूजन कर कन्याओं को खाना खिलाते हैं.

हमारे देश में छोटी कन्याओं को माता के स्वरूप समझा जाता है. ऐसे में नवरात्रि के दौरान कंजक जिमाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.  

Navratri Asthami Navami 2023: अष्टमी तिथि

नवरात्रि की अष्टमी तिथि कब: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि 22 अक्टूबर 2023 को है. अष्टमी तिथि को मां महा गौरी की विधि विधान से पूजा की जाती है. इस साल अष्टमी तिथि 21 अक्तूबर रात 9 बजकर 53 मिनट से शुरू होगी जो कि 22 अक्टूबर शाम 7 बजकर 58 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि मान्य होने के कारण अष्टमी 22 तारीख रविवार को मनाई जाएगी.

Navratri Asthami Navami 2023: नवमी तिथि

नवरात्रि की नवमी तिथि: नवमी तिथि मां सिद्धिदात्री को समर्पित हैं. इस साल अश्विन मास की नवमी 22 अक्टूबर शाम 7 बजकर 58 मिनट से प्रारंभ हो रही है जो कि 23 अक्टूबर शाम 5 बजकर 44 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि मान्य होने के कारण 23 तारीख को दुर्गा नवमी का पर्व मनाया जाएगा.