World Environment Day: PM मोदी आज से लांच किया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कैंपेन, इस पार्क में पौधा लगाकर की शुरुआत

World Environment Day: PM मोदी आज से लांच किया 'एक पेड़ माँ के नाम' कैंपेन, इस पार्क में पौधा लगाकर की शुरुआत

Share

World Environment Day: आज विश्व पर्यावरण दिवस है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए खुद एक कैंपेन शुरू कर दी है. इस कैपेंन का नाम को ‘एक पेड़ माँ के नाम रखा गया है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने खुद एक पौधा लगाकर कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कैपेंन की शुरुआत बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर की है. इसका लक्ष्य देश भर में अभियान चलाकर पौधारोपण करवाना है.

World Environment Day: पीएम मोदी ने किया पौधारोपण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह करीब 10.45 बजे बुद्ध जयंती पार्क में पौधारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की है. पीएम मोदी की इस योजना के तहत देश भर में पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. ताकि देश में लगातार बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जा सके.

विश्व पर्यावरण दिवस की कब हुई थी शरूआत

विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को विश्वभर में लोगों को पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के महत्त्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. यह लगभग 150 से अधिक देशों में मनाया जाता है. इसकी शुरूआत 5 जून 1972 को UNGA ने की थी. हर साल ये दिन थीम के हिसाब से मनाया जाता है। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस का थीम “भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता (Land Restoration, Desertification and Drought Resilience)” रखा गया है और सऊदी अरब को इस वर्ष इसका मेजबान देश बनाया गया.

ये भी पढ़ें- Election 2024: NDA की जीत पर विदेशों से मिल रही बधाई, 9 जून को PM मोदी ले सकते हैं शपथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें