Rashid Khan Demise:  नहीं रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान, 55 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Share

Rashid Khan Demise: संगीत की दुनिया के सम्राट कहे जाने वाले उस्ताद राशिद खान (Rashid Khan) का निधन हो गया है। मंगलवार (9 जनवरी) को उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। राशिद खान की उम्र अभी मात्र 55 साल थी। उनके जाने से पूरे बॉलीविड जगत में शोक की लहर है।

कैंसर से जूझ रहे थे राशिद खान

राशिद खान पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। लेकिन दिसबंर से ही उनकी सेहत काफी बिग़ड़ने लगी थी। खराब सेहत के चलते उन्हें 23 दिसंबर को न्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पिछले कुछ दिनों से वो ICU में वेंटिलेटर पर थे। शुरुआत में उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चला, लेकिन बाद में वे कोलकाता लौट आए थे। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।

राशिद खान का जीवन

उस्ताद राशिद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था। उन्होंने अपने नाना उस्ताद निसार हुसैन खान से तालीम ली थी। राशिद खान ने पहली बार 11 साल की उम्र में मंच पर प्रस्तुति दी थी। वे रामपुर-सहसवान घराने के गायक थे। उन्होंने फिल्मों में भी अपनी आवाज दी। ‘जब वी मेट’ में उनका गाया गाना ‘आओगे जब तुम साजना’ काफी फेमस हुआ था।

ये भी पढ़ें : Ram Temple: 31 सालों से रामलला के इंतजार में मौन व्रत, 22 जनवरी को तोड़ेंगी उपवास