NDMA ने दी रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी अहम जानकारी

NDMA
Share

एनडीएमए यानी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) के सदस्य रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (Lt. Syed Ata Hasnain) ने ताज़ा प्रेस ब्रीफिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) से जुड़ी अहम जानकारियां साझा की हैं.

  • उन्होंने ताजा स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि हम कामयाबी तक अभी पहुंचे नहीं है लेकिन इसके करीब हैं.
  • अभी भी मैनुअल काम जारी है. पिछली पूरी रात भी काम चलता रहा.
  • अभी 58 मीटर तक पहुंचे हैं, सुरंग में दो मीटर और खुदाई होना बाकी है.
  • हम कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते. मजदूरों के साथ ही बचावकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी हमारी प्राथमिकता है.
  • सरकार का हर विभाग लगभग इस मिशन में जुटा हुआ है.
  • वर्टिकल ड्रिलिंग भी जारी है.
  • जब मज़दूरों को निकालने का समय आएगा तो एनडीआरएफ की अहम भूमिका होगी.
  • एनडीआरएफ के चार जवानों की तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई है. ये अंदर जाएंगी और ये सारी चीज़ें व्यवस्थित करेंगी.
  • एसडीआरएफ उन्हें सहयोग देगी. पैरामेडिक्स की टीम अंदर जाएगी और हमारे मेडिकल प्लान को वहां लागू करेंगे.
  • हर मज़दूर को निकाले में तकरीबन तीन से पांच मिनट लगेंगे.
  • तीन से चार घंटे लगेंगे पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान में मौजूद विदेशी एक्सपर्ट अनोर्ल्ड डिक्स ने क्या कहा ?