Delhi NCROther Statesराष्ट्रीयशिक्षा

DU UG Admission 2021: जानिए डीयू में एडमिशन प्रोसेस की पूरी डिटेल, रजिस्ट्रेशन शुरू

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जिन स्टूडेंट्स को डीयू में दाखिला लेना है वे डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट http://du.ac.in/ पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डीयू के यूजी कोर्सेस में ज्यादातर एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर किए जाते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 2 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त 2021 तक चलेगा।

बता दें कि डीयू ने इस साल एंट्रेंस के लिए चार नए कोर्सेस को शामिल किए हैं, जिनमें बैचलर इन फिजियोथेरेपी, बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स और मास्टर्स ऑफ फिजियोथेरेपी शामिल हैं। जिसके बाद कुल 13 कोर्स हो गए हैं।

जानिए एडमिशन की पूरी डिटेल

दिल्ली यूनिवर्सिटी में UG सीटों की कुल संख्या 65 हजार है और PG सीटों की कुल संख्या 20 हजार है। पहली कट ऑफ लिस्ट 7 से 10 सितंबर के बीच जारी की जा सकती है। हर राउंड के बाद कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।

वहीं स्टूडेंट्स की मदद के लिए डीयू प्रशासन वेबिनार आयोजित कर रहा है। इसके अलावा, चैट-बॉट और ईमेल के रूप में कंप्यूटर बेस्ड हेल्प डेस्क भी उम्मीदवारों के सवालों के जवाब देने के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे। डीयू की वेबसाइट से वेबिनार की जानकारी ली जा सकती है।

बता दें कि इस साल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और रजिस्ट्रेशन फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा इस साल कुल 13 कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button