Hanuman Chalisa Row: इन तीन शर्तों के साथ मिली राणा दंपत्ति को जमानत, अगर…!

Share

बुधवार को हनुमान चालीसा विवाद Hanuman Chalisa Row में राणा दंपत्ति को जमानत मिल गई. सत्र न्यायालय ने अमरावती सांसद नवनीत राणा Navneet Rana और उनके विधायक पति रवि राणा Ravi Rana को सशर्त जमानत दी है.

navneet and ravi rana

navneet and ravi rana

Share

बुधवार को हनुमान चालीसा विवाद Hanuman Chalisa Row में राणा दंपत्ति को जमानत मिल गई. सत्र न्यायालय ने अमरावती सांसद नवनीत राणा Navneet Rana और उनके विधायक पति रवि राणा Ravi Rana को सशर्त जमानत दी है. अब जल्द ही राणा दंपती जेल से बाहर आ सकते हैं.

सांसद नवनीत की बिगड़ी तबीयत

आपको बता दे कि, आज सुबह ही नवनीत राणा की जेल में तबीयत भी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब सांसद की तबीयत ठीक बताई जा रही है. कोर्ट ने राणा दंपत्ति को शर्त के साथ जमानत दी है. कोर्ट का कहना है कि राणा दंपती इस तरह का अपराध दोबारा नहीं करेंगे. इसके अलावा गवाह या सबूतों से भी छेड़छाड़ नहीं करेंगे.

इन तीन शर्तों पर दी जमानत

मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आगे कहा कि, राणा दंपती इस मुद्दे पर न ही प्रेस वार्ता करेंगे और न ही मीडिया या सोशल मीडिया पर कोई बयान देंगे. अगर किसी भी शर्त का उल्लंघन होता पाया गया तो उनकी जमानत को रद्द कर दिया जाएगा.