Advertisement

PM के मन की बात का 106वां एपिसोड, कहा-त्योहारों का सामान छोटे दुकानदारों से खरीदें

Share
Advertisement

आज यानी कि रविवार को मन की बात के 106वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिवाली कुछ ही दिनों में आने वाली है। मैं अपने देशवासियों से विनती करता हूँ कि वे केवल भारत में निर्मित उत्पादों को खरीदें।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल 31 अक्टूबर को जन्मे हैं। गुजरात के केवड़िया में इस दिन एक कार्यक्रम होगा ही। साथ ही, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत देश भर से संकलित मिट्टी से दिल्ली में एक अमृत वाटिका बनाई जाएगी।

लोकल फोर वोकल को प्रोत्साहित करें

बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में त्योहारों का उत्साह है और उस खुशी और उत्साह के लिए देशवासियों को बधाई। त्योहारों पर स्थानीय और छोटे दुकानदारों से ही सामान खरीदें और स्थानीय फोर वोकल को बढ़ावा दें।

रिकॉर्ड बिक्री हुई खादी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में खादी का भी जिक्र किया। PM ने कहा कि इस बार दिल्ली में खादी की बिक्री रिकॉर्ड की गई। इस महीने खादी महोत्सव ने फिर से सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गांधी जयंती पर खादी की बिक्री रिकॉर्ड है।

दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने पिछले दिनों देश के हर कोने से मिट्टी लाने का आह्वान किया था। इस मिट्टी को एक कलश में डालकर अमृत कलश यात्राएं बनाई गईं।अब दिल्ली में हजारों अमृत कलश यात्राएं पहुंच रही हैं। पवित्र मिट्टी से दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी और इसे एक विशाल भारत कलश में रखा जाएगा।

क्या मन की बात है?

मन की बात एक कार्यक्रम है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी जनता से मन की बात में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हैं। 3 अक्टूबर 2014 को इसकी शुरुआत हुई। पहला एपिसोड 14 मिनट का था। इसे बाद में 30 मिनट कर दिया गया। मन की बात का सौवां एपिसोड समाप्त हो गया है।  23 भाषाओं और 29 बोलियों में यह कार्यक्रम प्रसारित किया जाता है।

ये भी पढ़ें: Kerala: प्रार्थना सभा के दौरान 3 ब्लास्ट, DGP ने किया कंफर्म, 1 की मौत, 36 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *