Allegation: वकील ने रंगदारी नहीं दी तो आरोपियों ने कर दी हत्या

Murder in Begusarai
Murder in Begusarai: बिहार में एक वकील की हत्या कर दी गई. आरोप है कि वकील से आरोपी ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से उसे काट डाला. घटना के बाद इलाके में सनसनी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.
घटना बिहार के बेगूसराय की बताई जा रही है. यहां बलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर डीह गांव में वकील निरंजन कुमार(50) की हत्या कर दी गई. मृतक पुत्र अविनाश का आरोप है कि सुबह उसके पिता कोर्ट जाने के लिए तैयार थे. वो दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान पड़ोस के मनोज महतो, निवेश महतो सहित तीन से चार की संख्या में लोग आए और उनपर ईंट और कुल्हाड़ी से वार कर दिया. घटना में सिर पर कुल्हाड़ी लगते ही निरजंन कुमार की मौत हो गई.
आरोप है कि वकील ने जब अपनी जमीन बेची तो आरोपी मनोज महतो उनसे दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा. जब निरंजन ने कहा कि वो कोर्ट जा रहे हैं और बाद में इस बारे में बात करेंगे तो आरोपी तैश में आ गया और उसने निरंजन पर हमला कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
वहीं मामले में बलिया थानाध्यक्ष का कहना है कि दोनों पडोसियों में आपसी विवाद था. इसी विवाद के चलते हत्या की गई है. जमीन बेचने के बाद रुपयों को लेकर विवाद था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस हर पहलू का बारीकी से अध्ययन कर रही है. वहीं वकीलों ने आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Bihar: तेजस्वी बोले… बीजेपी मतलब बड़का झूठा पार्टी, उपेंद्र कुशवाहा ने मुकेश सहनी को दी यह नसीहत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप