Bollywood News: मुनव्वर फारूकी और फुकरा इंसान की पर्सनल चैट हुई वायरल,अभिषेक मल्हान ने कही ये बड़ी बात

munawar-faruqui-and-abhishek-malhan-personal-chat-went-viral-fukra-insaan-gave-a-befitting-reply-to-him-new-in-hindi
Bollywood News: सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो ‘बिग बॉस’ के Contestants अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी कड़ी में ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी इन दिनों चर्चा में बने हुए है। बता दें, कि ‘बिग बॉस’ अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव का ‘बिग बॉग ओटीटी 2’ तो आपको याद ही होगा।
जिसके बाद दोनों आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं अब अभिषेक मल्हान ‘बिग बॉस 17’ विनर मुनव्वर फारुकी की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया Bollywood News पर मुनव्वर फारुकी और अभिषेक मल्हान के पर्सनल चैट वायरल हो रहे हैं।
मुनव्वर और फुकरा इंसान की पर्सनल चैट हुई वायरल
वहीं ‘बिग बॉस’ भले ही कुछ महीनों तक ही चलता हो, लेकिन इसका असर कंटेस्टेंट्स की लाइफ में बना रहता है। वहीं अब अभिषेक मल्हान ‘बिग बॉस 17’ विनर मुनव्वर फारुकी की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुकी और अभिषेक मल्हान के पर्सनल चैट वायरल हो रहे हैं।
मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक मल्हन पर कसा तंज
अभिषेक मल्हान ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के रनरअप आज भी दर्शकों के बीच अपनी अच्छाई और काम की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अभिषेक मल्हान विनर नहीं बन सके, जिसके कारण कुछ लोग उन्हें आज भी ट्रोल करते हैं। अब ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी ने इसी बात को लेकर उन पर तंज कसा है। अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और स्टैंड-अप कॉमेडियन की चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
मुनव्वर फारूकी-अभिषेक मल्हन पर्सनल चैट
मुनव्वर फारूकी की अभिषेक मल्हन ने अपनी चैट शेयर की है। मुनव्वर फारूकी का टेक्स्ट था, जिसमें लिखा था, ‘पंचलाइन का इंतजार करो। दर्शकों को भी मजा आएगा।’ इस पर अभिषेक ने ट्रॉफी इमोजी के साथ जवाब दिया और लिखा ‘इंतजार कर रहा हूं।’ उन्होंने यह भी लिखा, मस्त हो यार आप।’ इसके बाद मुनव्वर ने जवाब दिया, ‘तुम्हारे टेक्स्ट में ट्रॉफी सूट नहीं करती है।’
अभिषेक मल्हान ने किया मजेदार कमेंट
‘बिग बॉस 17’ विनर मुनव्वर फारूकी को विजेता घोषित किया गया और उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। तभी अपनी जीत की ओर इशारा करते हुए, अभिषेक मल्हान ने एक्स पर लिखा, ‘सलमान भाई अभिषेक नाम के बंदे को तो नहीं जीतने देने वाले हैं।’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर