मुंबई: ‘टिम कुक’ ने माधुरी दीक्षित के साथ खाया बड़ा पाव

Image Source: Twitter
मुंबई की सुबह वड़ा पाव से होती है। यह मुंबई का बेहद फेमस स्ट्रीट फूड है। नेता-राजनेता ही नहीं बड़े-बड़े सितारे भी वड़ा पाव के दीवाने हैं। सोमवार को एप्पल के सीईओ टिम कुक मुंबई पहुंचे।
यहां उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से मुलाकात की। एक्ट्रेस ने इस पल की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है।
दीक्षित ने ट्वीटर पर लिखा, “मुंबई में वड़ापाव से बेहतर स्वागत नहीं हो सकता।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुक ने लिखा, “धन्यवाद माधुरी दीक्षित, मुझे पहली बार वड़ापाव खिलाने के लिए। ये स्वादिष्ट था।”