MP Weather: मध्यप्रदेश में गिरे ओले, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम बदल गया है। तीन दिनों से भोपाल की राजधानी सहित पूरे मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। साथ ही राज्य में तेज हवाएं चल रही हैं। यह बताया गया कि बुधवार देपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मध्य प्रदेश में 28 मिमी की बारिश हुई। दस से अधिक जिलों में भी ओलावृष्टि हुई।
मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में ये परिवर्तन ईरान, पाकिस्तान और उत्तर भारत से आने वाली वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की लहर से हुए हैं।
MP Weather: मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया कि आज भी बारिश होगी
मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश के तीन दर्जन जिलों में गरज चमक और तेज हवाएं होने की संभावना है। साथ ही राज्य के 9 जिलों में भी ओलावृष्टि होगी। बारिश के साथ भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में ओले गिरने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही विदिशा, जबलपुर, मंडला, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, निवाड़ी, बुरहानपुर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, टीकमगढ़ और मैहर में हल्की बारिश.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: MP के मंडला में होगी अमित शाह की रैली, इन वोटर्स को साधने की तैयारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप