MP: मुस्लिम युवक से लव मैरिज करने हिंदू लड़की के पिता ने पहनाया कफन!

मंदसौर

मंदसौर

Share

MP: मुस्लिम लड़के से शादी करने पर हिंदू लड़की के पिता ने पुलिस और मीडिया के सामने बेटी को कफन ओढ़ाकर और माला पहनाकर अंतिम विदाई दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल मध्यप्रदेश के मंदसौर में पिछले साल एक हिंदू लड़की ने अपने मुस्लिम दोस्त से शादी कर ली। जिसके बाद वो मुंबई चली गई और अब अपने वकील के साथ नारगढ़ थाना पंहुची। जहां उसने अपनी शादी के कागज दिखाए। इसके बाद उसके पिता को बुलाया गया। जिसने थाने में ही जिंदा बेटी को कफन पहनाने और माला पहनाने के बाद सारे रिश्ते नाते खत्म करने तक की बात कह दी।

लड़की के पिता का कहना है, ”मेरी बेटी कॉलेज पढ़ने जाती थी. डेढ़ साल पहले कॉलेज जाते समय वो बस स्टैंड से गायब हो गई थी। उसका अपहरण हुआ या किसी के साथ चली गई थी, इस बारे में कुछ पता नहीं चला था। डेढ़ साल बाद वो वकील लेकर थाने आई और अपने कागज दिखाए। उसका फैसला न मुझे और न समाज को मान्य है। मैंने बेटी को मृत मानते हुए, कफन पहनाकर अंतिम विदाई दी है”।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के 52 वां महाधिवेशन, सीएम बघेल ने की शिरकत   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *