यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति इरानी पर साधा निशाना, कहा- मोहब्बत रास नहीं आ रही

राहुल गांधी की ससंद में सदस्यता बहाल हो गई है। आज उन्होंने सदन में भाषण भी दिया, लेकिन सदन से बाहर जाते वक्त राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे विपक्षी भड़क उठे। दरअसल, सदन से निकलते वक्त राहुल गांधी ने ‘फ्लाइंग किस’ दिया। राहुल गांधी के फ्लाइंग किस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सदन से जाते वक्त राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस दी। सदन में उस स्थान पर सारी महिला सांसद भी बैठी हुई थीं। उन्होंने राहुल गांधी के इस हरकत को अश्लील बताया।
जिसके जवाब में अब शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृती इरानी पर निशाना साधा है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब वह बोल रहे थे तो सभी मंत्री खड़े थे। मंत्री बाधा डाल रहे थे। उन्होंने स्नेह भरा इशारा किया, तुम्हें इससे क्या दिक्कत है? तुम्हें इतनी अधिक नफरत की आदत है कि तुम प्रेम, स्नेह के किसी भी भाव को समझने में असफल हो जाते हो। आपने राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया और उन्हें उनके आवास से बाहर कर दिया।‘
‘अब वह राहुल गांधी अपना मुकदमा जीतकर वापस आए हैं। फिर भी वह नफरत के कारण आपसे बात नहीं कर रहा है। यदि आपको कोई समस्या है, तो यह आपकी समस्या है, किसी और की नहीं।‘
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने संसद में दिया फ्लाइंग किस , BJP सांसदों ने जताई आपत्ति