GIS में औद्योगिक निवेश और आर्थिक विकास की संभावनाओं पर होगा मंथन : सीएम

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में उद्योग जगत के दिग्गज नीति निर्माता निवेशक और विशेषज्ञ मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश और आर्थिक विकास की संभावनाओं पर मंथन करेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निवेशकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग नवकरणीय ऊर्जा हेल्थकेयर खाद्य प्रसंस्करण स्टार्टअप्स वित्तीय सेवाओं और पर्यटन आदि क्षेत्रों में व्यापक संभावनाएं हैं।
औद्योगिक विकास को गति
जीआईएस समिट में मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने और संभावनाओं और अवसरों का लाभ उठाने के लिए विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के दिग्गज उद्योगपति अपने अनुभव विचार और रणनीतियां साझा करेंगे।
यहां निवेश को प्राथमिकता दे
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है। राज्य की अनुकूल औद्योगिक नीति के कारण कई बड़ी कंपनियां यहां निवेश को प्राथमिकता दे रही हैं ।
वित्तीय क्षेत्र में भी तेजी से वृद्धि
ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा है। स्टार्टअप्स और इनोवेशन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश की निवेश-अनुकूल नीतियों और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों के कारण वित्तीय क्षेत्र में भी तेजी से वृद्धि हो रही है।
मध्य प्रदेश का पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर निवेशकों को आकर्षित कर रहा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश तेजी से औद्योगिक हब के रूप में उभर रहा है।
यह भी पढ़ें : सरकारी इमारतों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा में 20 मेगावाट की और वृद्धि करने का लक्ष्य निर्धारित : अमन अरोड़ा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप