तिरंगा यात्रा में सीएम मोहन यादव बोले ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया भारत का पराक्रम

MP News

MP News

Share

MP News: एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के बैरसिया में वीर सैनिकों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा में भाग लिया। तिरंगा यात्रा में हर वर्ग और धर्म के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से माहौल देशभक्ति से भर गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक नई वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कोई भी ताकत भारत को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. लोकतंत्र मजबूत हो रहा है. हम सब सेना को सम्मान देने के लिए इस यात्रा में एकत्रित हुए हैं. ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने हमारे हथियार भी देखे, हमारी एकजुटता भी देखी, हमारे देश का पराक्रम भी देखा और पुरूषार्थ भी देखा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज हम सब पूरा देश आनंदित है. लगातार तिरंगा यात्राओं के माध्यम से पूरी दुनिया में संदेश जा रहा है. हमारे लिए सौभाग्य का क्षण है. भोपाल देश का दिल है. हमारे राफेल ने कमाल कर दिया. भारतीय सेना ने ऐतिहासिक शौर्य का प्रदर्शन किया है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत का आजादी के बाद यह चौथा युद्ध था. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीनों सेनाओं ने मिलकर जिस प्रकार का योगदान देकर आजादी के बाद चौथे युद्ध में 4 दिन में पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया, वह अभूतपूर्व है. हमारे देश की सेना ने ऐसा कार्य किया है, जो न भूतो न भविष्यति. पलक झपकने से पहले ही ब्रह्मोस मिसाइल ने एक के बाद एक बड़े-बड़े एयर वेज को ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान को समझ में ही नहीं आया कि वह करे क्या. हमने देखा रात के 11:30 बजे जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने राष्ट्रपति से बात करने गए तो उनकी आवाज नहीं निकल रही थी.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के शब्दों में कोई हमें छेड़ो मत और अगर छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं. यह बदलते दौर का भारत है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दुश्मनों को जवाब देने में हमारी सेना पूरी तरह सक्षम है और हम कहीं से भी ढूंढकर दुश्मन को मार गिराएंगे. भारत दुश्मन को घर में घुसकर मारेगा. भारत का ऑपरेशन सिंदूर स्ट्राइक के रूप में मशहूर हो गया.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नगरीय निकायों और विकास प्राधिकरणों को सशक्त बनाने और वित्तीय स्थिति सुधारने पर जोर दिया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप