MP Politics: 22 जुलाई को BJP की बड़ी बैठक, जेपी नड्डा और अमित शाह होंगे शामिल

Share

MP Politics: भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव की भोपाल में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक टल गई थी जिसके बाद अब 22 जुलाई ये बैठक होना तय हुई है। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे।  

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां भी तेज होती नज़र आ रही है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है। प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए पार्टी पुरा जोर लगा रही है। केंद्रीय नेताओं के लगातार दौरे हो रहे है। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फिर भोपाल आ रहे है।

भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव की भोपाल में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक टलने के बाद अब 22 जुलाई को होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। नड्डा भाजपा की प्रदेश चुनाव प्रबंधन की बैठक में शामिल होंगे। यह समिति चुनाव रणनीति बनाने में जुटी हुई है।

इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 जुलाई को प्रदेश के दौरे पर आ सकते है।  अमित शाह भोपाल में पार्टी की चुनावी तैयारियों को लिए बैठक करेंगे। वह प्रदेश नेतृत्व से अभी तक की तैयारियों की जानकारी के साथ आगामी रणनीति को लेकर मंथन कर सकते है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से शख्स की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *